गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंटर्नेशनल मेनेजमेंट इंस्टीटुयूट ( IMI ) नई दिल्ली में छात्रॉं के प्रयास से एक कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. क़वि सम्मेलन की रिकौर्डिंग का प्रथम भाग यहां प्रस्तुत है. प्रयोग के तौर पर मैने यह रिकौर्डिंग पहले अपने नये ब्लोग बृज गोकुलम पर डाली थी ( यहां मै आर सी मिश्र एवम संजय बैंगाणी का धन्यवाद भी ज्ञापित करना चाहूंगा ) .जब प्रयोग सफल लगा तब अपने इस ब्लोग पर प्रसारित करने की हिम्मत हुई. क़ुछ दिनों मे इस कवि सम्मेलन का दूसरा भाग भी उपलब्ध होगा.आनन्द लीजिये.
( इस भाग में आठ फाइल्स हैं, एक एक करके खोलते जाइये और काव्य सन्ध्या का लुत्फ उठाइये )
इस कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कवि : सर्वश्री पंडित सुरेश नीरव ( संचालक ), अरविन्द पथिक, डा.अंजू जैन,अरविन्द चतुर्वेदी, प्रभाकिरण जैन,महेन्द्र शर्मा .
2 comments:
हम तो कल बृज गोकुलम पर ही पूरा सुनकर वहीं टिप्पणी धर आये थे, वही यहाँ भी चिपकी मानी जाये.
अच्छा प्रयोग किया है आप ने. आजकल मै़ अपने दफ्तर से बाहर हूँ व जाल की सुविधा न के बराबर है. अत: टिप्पणिया़ कम हो पा रही हैं. लेख पहले से लिख लिये थे अत: सारथी पर नियमित छप रहे है -- शास्त्री
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
Post a Comment