Showing posts with label भूतप्रेत. Show all posts
Showing posts with label भूतप्रेत. Show all posts

Saturday, November 3, 2007

सर्वेक्षण: भूत,प्रेत,जादू,टोना,झाड-फूंक में कितना विश्वास करते हैं आप ? कृपया अपना वोट देना मत भूलें


कुछ दिनों पहले याहू पर एक चौंकाने वाला समाचार दिखा. यह समाचार एक सर्वेक्षण के नतीज़ों पर आधारित था,जिसमें कहा गया था कि 34 प्रतिशत लोग भूत प्रेत आदि में पक्का यकीन रखते हैं तथा 48 प्रतिशत की राय में पराशक्तियों का अपना महत्व है. ( देखें बगल में दिये चित्र के आंकडे)

23 प्रतिशत लोगों ने तो ये भी माना कि उन्होने कभी न कभी भूत प्रेत के दर्शन भी किये हैं.

भारत में भी भूत प्रेत ,झाड-फूंक,जादू टोना अन्धविश्वास पर यकीन करने वाले बहुतायत में ही हैं ,क्योंकि यहां सिनेमा,टीवी, पत्र -पत्रिकायें आदि सब का प्रिय विषय यही सब तो रहा है. दिन पर दिन ऐसे कार्यक्रमों की संख्या भी टीवी चैनलों पर बढ ही रही है.ऐसे मे मैने सोचा कि क्यों ना इसी विषय पर एक सर्वेक्षण (survey) जाये.

एक प्रश्नावली बनायी गयी और आपकी राय जानने के लिये इसे बगल की पट्टी पर क्लिक की सुविधाके साथ उपलब्ध कराया गया है.
कृपया बटन पर क्लिक करें और questionnaire में अपनी राय दर्ज करायें. इसमें कुल दस प्रश्न है ,जो भूत प्रेत् में विश्वास से लेकर ग़ंडा-ताबीज़ तक जैसे विषयों से सम्बन्धित हैं.

तो देर किस बात की ?

दबाइये बटन और हो जाइये शुरू ? आखिर सब जानें तो सही कि पूर्व और पश्चिम में क्या फर्क़ है?